Top News: PM मोदी ओमान के सुल्तान से करेंगे अहम वार्ता, दिल्ली में BS-6 वाहनों को ही प्रवेश; पढ़ें सुर्खियां

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से सख्ती और बढ़ा दी गई है। राजधानी में अब केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले के बाद पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कूटनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-अफ्रीका संबंधों में नई मजबूती दिखी है। वहीं पीएम मोदी ओमान पहुंचे, जहां भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। मौसम की बात करें तो पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का असर बढ़ रहा है। इसके अलावा भारत और यूएई के बीच डेजर्ट साइक्लोन-2 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में सात फीसदी की दर से बढ़ सकती है। वहीं, लोकसभा में विकसित भारत जी-राम-जी (ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन) संशोधन बिल पर करीब 14 घंटे तक तीखी बहस हुई। विपक्ष ने बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जबकि भाजपा ने इसे 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम बताया। जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उधमपुर, किश्तवाड़, सांबा और कठुआ में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर शांति वार्ता विफल हुई तो रूस यूक्रेन में और इलाके पर कब्जा करेगा। पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 06:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Top News: PM मोदी ओमान के सुल्तान से करेंगे अहम वार्ता, दिल्ली में BS-6 वाहनों को ही प्रवेश; पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #SubahSamachar