Top News: आज पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की अहम बैठक, उत्तर भारत में झुलसा रही गर्मी; पढ़िए सुर्खियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। वहींभारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग दिख रहा है। एक तरफ जहां उत्तर भारत प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में प्री-मानसून गतिविधियों के कारण झमाझम बारिश हो रही है।एक तरफ लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार शाम विशेष एयर क्राॅफ्ट से अयोध्या पहुंचा। यहां सेना की तरफ से उन्हें सलामी दी गई। शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके चचेरे भाई अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि शशांक के पिता जंग बहादुर तिवारी अमरीका से चल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर Apple को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhones का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होना चाहिए, नहीं तो कंपनी को भारी टैक्स चुकाना होगा।अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: आज पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की अहम बैठक, उत्तर भारत में झुलसा रही गर्मी; पढ़िए सुर्खियां #IndiaNews #National #International #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #AmarUjalaTopNews #SubahSamachar