Top Headlines: जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर; आज से तीन देशों के दौरे पर जयशंकर; राज्यों में करवट बदल रहा मौसम
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं। 82 वर्षीय बाइडन की सेहत को लेकर उनके कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा है कि बाइडनप्रोस्टेट कैंसर के 'आक्रामक रूप' से पीड़ित हैं। बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल चुकी है।विदेश मंत्री एसजयशंकर सोमवार को नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा 19 से 24 मई तक चलेगी। इस दौरान वह इन देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और आपसी सहयोग, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के सीमा पारआतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।मई का महीना आधे से ज्यादा निकल गया है, पर अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के चलते उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में प्रचंड गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। जम्मू संभाग, पश्चिमी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर जरूर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना हुआ है।अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:42 IST
Top Headlines: जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर; आज से तीन देशों के दौरे पर जयशंकर; राज्यों में करवट बदल रहा मौसम #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar