Top News: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश; आंध्र में 58000 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी और असम में पंचायत चुनाव

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के बाद अब मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने से रहात की उम्मीद बनी है। शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। इसके अलावा, पीएम मोदी आज केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ की 94 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इसमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, माजुली और जोरहाट जैसे अहम जिले शामिल हैं। पहला चरण आज (शुक्रवार) जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। 11 मई को नतीजे आएंगे। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। वहीं, वोटों की गिनती दोनों चरणों के लिए 11 मई को एक साथ होगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश; आंध्र में 58000 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी और असम में पंचायत चुनाव #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar