Top News: दिल्ली-NCR में घने कोहरे का यलो अलर्ट, संसद में पेश होगा VB-G Ram G Bill; मैक्सिको में विमान हादसा
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और घने कोहरे ने हालात गंभीर बना दिए हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, दृश्यता बेहद कम है और हवा की गुणवत्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के स्तर पर पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों ने लोगों से खुद सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, संसद में आज वीबी-जी राम जी बिल पेश किया जा रहा है, जिसे मनरेगा से आगे बढ़कर ग्रामीण रोजगार, आजीविका और मजबूत बुनियादी ढांचे की कानूनी गारंटी वाला कानून माना जा रहा है। विदेश नीति के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे में आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन की साझा और स्पष्ट सोच सामने आई है।अंतरराष्ट्रीय खबरों में मैक्सिको में एक छोटे विमान के हादसे में सात लोगों की मौत हुई। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की सहमति जताई है और राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति समझौते के संकेत दिए हैं। आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर सिंगापुर में भारतीय पर्यटक विलासिता की वस्तुओं पर सबसे अधिक खर्च करने वालों में शामिल रहे। चिकित्सा क्षेत्र में एआई आधारित आईवीएफ तकनीक से बांझपन के इलाज में नई उम्मीद जगी है। घरेलू राजनीति में शशि थरूर ने ट्रंप के सीजफायर दावे को नकारते हुए सरकार के पक्ष में बयान दिया। वहीं, गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लुथरा बंधुओं को भारत लाया जा रहा है।यहां पढ़ें दिन-भर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 06:49 IST
Top News: दिल्ली-NCR में घने कोहरे का यलो अलर्ट, संसद में पेश होगा VB-G Ram G Bill; मैक्सिको में विमान हादसा #IndiaNews #National #SubahSamachar
