TOP News: 'जी राम जी' बिल पास होने के बाद विपक्ष का धरना; हादी की मौत से बांग्लादेश अशांत, पढ़ें सुर्खियां

संसद में ग्रामीण रोजगार से जुड़े वीबी-जी राम जी बिल 2025 के पारित होते ही राजनीतिक टकराव तेज हो गया। विधेयक के दोनों सदनों से पास होने के बाद विपक्षी दल आधी रात को संविधान सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। विपक्ष ने बिल को गरीब, किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए लोकतंत्र पर हमला करार दिया, जबकि सरकार ने इसे मनरेगा से बेहतर रोजगार गारंटी योजना बताया। वहीं, बांग्लादेश में जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। ढाका सहित कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। मौसम की बात करें तो उत्तर भारत कोहरे और गलन की चपेट में है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत हुई। नेपाल में केपी शर्मा ओली तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बने। वहीं यूक्रेन संकट पर ट्रंप के 28 सूत्री प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अमेरिका में एच-1बी वीजा इंटरव्यू अक्तूबर 2026 तक टलने से भारतीयों की चिंता बढ़ी है। देश में वित्त मंत्री ने प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक पेश किया, जबकि खेल जगत में भारत टी20 सीरीज जीतने के इरादे से आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा। पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 06:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



TOP News: 'जी राम जी' बिल पास होने के बाद विपक्ष का धरना; हादी की मौत से बांग्लादेश अशांत, पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #SubahSamachar