Top Headlines: भारत H-1B US वीजा नियमों पर पॉजिटिव; मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के सम्मान; आज की सुर्खियां
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा के लिए फीस में बढ़ोतरी कर इसे एक लाख डॉलर सालाना करने का निर्णय लिया। इस पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि फैसले के भारत पर पड़ने वाले सभी संभावित प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है। इस मुद्दे पर गंभीर रूप से विचार किया जा रहा है और किसी भी निर्णय से पहले सभी हितधारकों की राय को शामिल किया जाएगा। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। उधर, भारतीय रेल में मिलने वाला पैक्ड पानी रेल नीर अब सस्ता हो गया है। रेल मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी कम होने का फायदा सीधे यात्रियों को दिया जा रहा है। इसी वजह से रेल नीर की कीमत घटा दी गई है। एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:56 IST
Top Headlines: भारत H-1B US वीजा नियमों पर पॉजिटिव; मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के सम्मान; आज की सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlinesToday #TopNews #NationalNews #SubahSamachar