TOP News: आज से रेल सफर महंगा; सर्दी-कोहरे से फिलहाल राहत नहीं, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी
रेलवे ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है, जिससे आज से यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा। उधर, कश्मीर से दार्जिलिंग तक कड़ाके की ठंड और मैदानी इलाकों में घने कोहरे से जनजीवन और यातायात प्रभावित है, वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए लोगों की आदतों को भी जिम्मेदार बताया गया है। वहीं, ग्वालियर में कैलाश खेर के लाइव शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते ने जापान से उनकी अस्थियां भारत लाने की मांग की है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पुरानी बातचीत सामने आई है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं जारी हैं। दिल्ली में एक पारिवारिक विवाद से जुड़ी दुखद घटना की जांच चल रही है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 06:02 IST
TOP News: आज से रेल सफर महंगा; सर्दी-कोहरे से फिलहाल राहत नहीं, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी #IndiaNews #National #SubahSamachar
