Top News: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, यात्रा स्थगित; आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर ED का छापा

जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत और 14 घायल हुए। एनडीआरएफ और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी है, वहीं यात्रा को रोक दिया गया है। डोडा जिले के थाथरी उपमंडल में बादल फटने से 10 से अधिक घर तबाह हो गए और तीन की मौत हो गई। रक्षा मोर्चे की बात करें तो, भारतीय नौसेना को एक बड़ी ताकत मिली जब INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को सेवा में शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम में इन्हें नौसेना को सौंपा। वहीं राजनीति में बिहार के मधुबनी में राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और अमित शाह के "50 साल सरकार" वाले बयान को अजीब बताया। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। इस बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा ने इसे बहनों का अपमान बताया। व्यापार जगत में अमेरिकी टैरिफ के चलते तिरुपुर, नोएडा और सूरत की निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोक दिया। 27 अगस्त से अमेरिकी शुल्क 50% तक बढ़ने जा रहा है, जिससे लागत प्रतिस्पर्धा बिगड़ गई है। वहीं, निक्की हत्याकांड में नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों परिवार अंतिम संस्कार में साथ दिखे, जिससे मामला और उलझ गया। क्रिकेट में मनोज तिवारी ने धोनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केवल पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट किया। दिल्ली में ईडी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापा मारा। फिल्म जगत में आलिया भट्ट अपने नए घर की तस्वीरें वायरल होने पर भड़क उठीं और इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी का उल्लंघन बताया।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, यात्रा स्थगित; आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर ED का छापा #IndiaNews #National #VaishnoDevi #JammuKashmir #IndianNavy #InsUdaygiri #InsHimgiri #RahulGandhi #JituPatwari #UsTariff #SubahSamachar