Top News: आज PM का बिहार दौरा; महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बच्चू कडू-CM की मुलाकात; महिला विश्वकप में IND v AUS
बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभाएं करेंगे, जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य भर में 15 रैलियां करने जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच से दर्दनाक खबर आई है, जहां कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं। खेल जगत की बात करें तो भारत की महिला क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जहां टीम पिछली हार भुलाकर वापसी की कोशिश करेगी। वहीं, अमेरिका के वॉशिंगटन में खालिस्तान समर्थकों की बैठक से भारत विरोधी साजिश की आशंका जताई जा रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन और दलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी निशाने पर हैं। उधर महाराष्ट्र में नागपुर हाईवे से किसानों का आंदोलन हटाया गया है, लेकिन बच्चू कडू ने साफ किया है कि आंदोलन खत्म नहीं होगा और आज वे मुंबई में सीएम फडणवीस से मुलाकात करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 04:13 IST
Top News: आज PM का बिहार दौरा; महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बच्चू कडू-CM की मुलाकात; महिला विश्वकप में IND v AUS #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar
