Top News: बिहार में JDU नेता अनंत सिंह गिरफ्तार; आज महिला विश्व कप फाइनल में भारत बनाम द. अफ्रीका; सुर्खियां
बिहार के मोकामा में गत 30 अक्तूबर को दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी। इस मामले में पटना पुलिस ने सत्ताधारी दल- जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर मोकामा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा, अगर प्रशासन ने ये कार्रवाई पहले की होती तो बेहतर होता। वहींमहिला विश्व कप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत तीसरी बार वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी जिसमें उसका प्रयास खिताबी सूखे को खत्म करना होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल है। एक तरफदेश के स्कूलों में टीन की छत (एस्बेस्टस) से होने वाले वायु प्रदूषण और बच्चों की सेहत को बचाने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इन्हें हटाने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। न्यायिक सदस्य अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने स्कूलों की छतों में इस्तेमाल होने वाली जहरीली एस्बेस्टस शीट्स को पूरी तरह हटाने का आदेश दिया। ये शीट्स फेफड़ों, खासकर बच्चों के लिए खतरनाक बीमारियां पैदा कर सकती हैं।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 06:21 IST
Top News: बिहार में JDU नेता अनंत सिंह गिरफ्तार; आज महिला विश्व कप फाइनल में भारत बनाम द. अफ्रीका; सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #SubahSamachar
