Top News: आज गणेश चतुर्थी पर गणपति वंदना; भारत पर 25% अतिरिक्त US टैरिफ भी हुआ प्रभावी; जम्मू-कश्मीर में आपदा
पूरे देश में आज से गणपति बप्पा की उपासना शुरू होगी। गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर भक्ति में डूबे भक्त पंडालों में उमड़ेंगे। मुंबई के लालबागचा राजा से लेकर देश के कई हिस्से में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हर पंडाल, हर घर और तमाम भक्त पूरे श्रद्धाभाव से हर साल की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी मनाएंगे। इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर 25 फीसदी के सामान्य आयात शुल्क के ऊपर जुर्माने के तौर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला आज (27 अगस्त) से प्रभावी हो रहा है। ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद भारत के कई उत्पादों का अमेरिका को होने वाला निर्यात महंगा हो जाएगा। इसके अलावा, जम्मू संभाग में बादलों के वज्रपात से भारी तबाही हुई है। भूस्खलन, पानी में बहने और मकान गिरने से संभाग में 14 लोगों की मौत हो गई। श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत हुई है। 20 लोग घायल हैं। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 05:43 IST
Top News: आज गणेश चतुर्थी पर गणपति वंदना; भारत पर 25% अतिरिक्त US टैरिफ भी हुआ प्रभावी; जम्मू-कश्मीर में आपदा #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar