TOP News: जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे 53वें CJI; जी-20 समिट में दिखा भारत का दबदबा; उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी

सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे, वहीं निवर्तमान CJI डीवाई गवई ने स्पष्ट किया है कि वे रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, अमेरिकी विरोध और कूटनीतिक विवादों के बीच जी-20 सम्मेलन का समापन हुआ, जहां भारत ने अपनी सशक्त मौजूदगी और नेतृत्व क्षमता का दमखम दिखाया। उधर, मौसम ने भी करवट ली है। उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, कश्मीर में पारा माइनस में पहुंच गया है, जबकि पंजाब-हरियाणा में शीतलहर तेज हो गई है। दिल्ली में भी सुबह-शाम की ठंडक लोगों को महसूस होने लगी है। इस बीच भारतीय नौसेना को आज मिलेगा दुश्मन की पनडुब्बियों का मौन शिकारी, जब नौसेना में स्वदेशी तकनीक से बना युद्धपोत माहे आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 03:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे 53वें CJI; जी-20 समिट में दिखा भारत का दबदबा; उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar