TOP News: आज से संसद का शीत सत्र शुरू, पहले दिन PM करेंगे मीडिया से संवाद; थरूर की गैरहाजिरी ने बढ़ाई बेचैनी

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से संवाद करेंगे और सरकार के एजेंडे पर प्रकाश डालेंगे। विपक्ष ने पहले दिन से ही हंगामा करने की योजना बनाई है और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), दिल्ली आत्मघाती बम धमाके और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। सत्र में कुल 13 अहम विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें सिगरेट, गुटखा और पान मसाला पर टैक्स बढ़ाने के लिए दो नए बिल भी शामिल हैं, जिससे जीएसटी दर 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी की जाएगी। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की लगातार गैरहाजिरी ने पार्टी में बेचैनी बढ़ा दी है और महागठबंधन के अंदरूनी समीकरणों पर अटकलों का बाजार गर्म है। फ्लोरिडा में हुई यूएस-यूक्रेन मीटिंग में ट्रंप टीम जल्द मॉस्को जाकर पुतिन से वार्ता करेगी, जिससे यूक्रेन युद्ध के शांति प्रयासों को गति मिल सकती है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: आज से संसद का शीत सत्र शुरू, पहले दिन PM करेंगे मीडिया से संवाद; थरूर की गैरहाजिरी ने बढ़ाई बेचैनी #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar