Top News: पीएम मोदी आज आंध्र दौरे पर; भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए घोषित किए सभी 101 नाम, पढ़ें सुर्खियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश को 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। वहीं, अमर उजाला का सत्ता का संग्राम आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगा, जहां टीम मतदाताओं से बातचीत कर लीची नगरी के चुनावी मुद्दों को समझेगी। उधर, बीजेपी ने देर रात अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए 18 नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस बीच, श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत जल्द ही रूसी तेल की खरीद बंद कर देगा।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: पीएम मोदी आज आंध्र दौरे पर; भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए घोषित किए सभी 101 नाम, पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar