Top News: आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई आज; कई राज्यों में बाढ़; स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ी

लावारिस कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग पीठों के दो परस्पर विरोधी फैसलों को देखते हुए अब मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस बीआर गवई ने मामला बड़ी पीठ को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, लावारिस कुत्तों से परेशान शहर, बच्चे चुका रहे कीमत-मामले की सुनवाई अब 14 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ करेगी। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच चार जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ आई। इसमें दो शेड, चार गाड़ियां और चार कॉटेज समेत कई पुल पानी के सैलाब में बह गए। वहीं, प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो लोग लापता हो गए हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदेश पर जल प्रलय का खतरा भी मंडरा रहा है। इसके अलावा, भारतवर्ष अपने आजादी के 79वें साल में कदम रखने जा रहा है। ऐसे में आजादी के 79वें जश्न को और भी भव्य और यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। इसलिए15 अगस्त को पहली बार पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड एक साथ प्रस्तूती देंगे। यह खास आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए रखा गया है, जो देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है। दूसरी ओर इस बार के जश्न-ए-आजादी को और खास बनाने के लिए 5000विशिष्ट मेहमानों को न्योता भी भेजा गया है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 06:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Top News: आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई आज; कई राज्यों में बाढ़; स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ी #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #BigNews #TopNewsToday #SubahSamachar