HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर

हेड-अप डिस्प्ले (HUD) कभी सिर्फ प्रीमियम और हाई-टेक कारों में देखने को मिलता था। लेकिन अब यह तकनीक भारतीय बाजार में अधिक सुलभ हो चुकी है। HUD (एचयूडी) ड्राइवर को आवश्यक जानकारी सीधे सामने प्रदर्शित करता है, जिससे सड़क से नजर हटाने की जरूरत कम होती है। कई लोग इसे एक एड-ऑन फीचर मानते हैं, लेकिन सही तरह से इंटीग्रेट होने पर यह ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बना सकता है। अब टोयोटा और मारुति सुजुकी जैसे मुख्यधारा वाहन निर्माताओं ने भी अपने कई किफायती मॉडल्स में फैक्ट्री-फिटेड एचयूडी देना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती पांच कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एचयूडी फीचर मिलता है, वह भी बिना प्रीमियम बजट में गए। यह भी पढ़ें -Air Pollution:बच्चों को ड्राइव पर ले जा रहे हैं तो वायु प्रदूषण से बचाव कैसे करें, जानें पांच अहम तरीके

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर #Automobiles #National #HeadUpDisplay #CarFeatures #SubahSamachar