Tonk News: खेत जाते समय दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए दो सगे भाई; मौके पर ही मौत

टोंक जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना पीपलू थाना क्षेत्र के बालखंडिया गांव की है, जहां खेत की ओर जा रहे रामनारायण बालाई (35) और हरलाल बालाई (26) करंट की चपेट में आ गए। दोनों भाई फसलों की सिंचाई के लिए जा रहे थे, तभी सूखी नहर में गिरे बिजली के तार ने उनकी जान ले ली। परिवार के सदस्य किशोर कुमार ने बताया कि खेत तक पहुंचने के लिए किसानों को नहर से होकर गुजरना पड़ता है, जो गांव का सामान्य रास्ता है। रविवार सुबह करीब 6 बजे जब दोनों भाई घर से निकले, तब तक किसी को बिजली के गिरे तार का पता नहीं था। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather:राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तीखी दस्तक, 12 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन और मुआवजे की मांग घटना की सूचना पर पुलिस, बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों ने विरोध जताया। परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतकों के परिवार को ₹50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। प्रशासन की कार्रवाई और जांच का आश्वासन पीपलू थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों भाइयों की मौत करंट लगने से हुई है। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। यह भी पढ़ें-Kota News:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के विद्यार्थी सत्र में दो बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री का एलान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tonk News: खेत जाते समय दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए दो सगे भाई; मौके पर ही मौत #CityStates #Tonk #Rajasthan #SubahSamachar