Noida News: कंस वध की कथा सुनाई

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-27 अट्टा मार्केट ई-ब्लॉक श्री राधा वल्लभ शिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री ने कंस वध और रुक्मिणी विवाह का संगीतमय वर्णन किया। इस दौरान झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। कथा स्थल भक्तों के जयकारों जय श्रीकृष्ण से गूंज उठा। आयोजन में हरीराम भगत, रोहित पाल आवाना, मूलचंद आवाना, ओमवीर आवाना, तीरथ आवाना, हृदय आवाना, रविंद्र आवाना, ऋषि आवाना, गोपाल आवाना की प्रमुख भूमिका रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कंस वध की कथा सुनाई #ToldTheStoryOfKillingKansa #SubahSamachar