Una News: श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनाया
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की शांत और सुरम्य वादियों में स्थित हटली सुल्तानू गांव में बीते सप्ताह श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह कथा न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनी, बल्कि ग्रामीण समाज में धार्मिक चेतना और सामूहिक एकता का संदेश भी फैलाया। कथा का आयोजन सात दिवसीय रहा, जिसका विधिवत समापन कथा के अंतिम दिन एक विशेष अनुष्ठान के साथ हुआ। शुभ अवसर पर सुबह सर्वप्रथम हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं। कथा व्यास आचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्रीकृष्ण और सुदामा की अमर मित्रता का अत्यंत मार्मिक प्रसंग सुनाया। डॉ. सुमन शर्मा की वाणी में गूढ़ तत्वज्ञान, भावप्रवणता और भक्ति रस की त्रिवेणी बहती रही, जिससे हर आयु वर्ग के श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:47 IST
Una News: श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनाया #ToldThePoignantStoryOfFriendshipBetweenShriKrishnaAndSudama. #SubahSamachar