Una News: आज के कार्यक्रम

क्रिकेट टूर्नामेंट बाथू में क्रिकेट कप का 2025 का आयोजन दशमेश पब्लिक स्कूल गुरपलाह साहिब ग्राउंड में सुबह 10 बजे किया जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट विधानसभा क्षेत्र के गांव झम्बर के युवाओं की ओर से नशे के खिलाफ जंग को लेकर सुबह 9 बजे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।चिकित्सा कैंप सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट एवं ऊना जनहित मोर्चा के सौजन्य से सुबह 10 बजे ऊना के सुविधा पैलेस में निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।कथा समापनचिंतपूर्णी मंदिर की धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा के समापन के उपलक्ष्य में सुबह 8 बजे हवन संकीर्तन और एक बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जायजाकुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विस क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में सुबह 11 बजे बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दौरे पर होंगे और प्रभावित ग्रामीणों से रूबरू होंगे। काम की बातक्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सुबह डाॅ. सृष्टि शर्मा, शाम को डाॅ. अंकिता शर्मा और रात्रि को डाॅ. आदिश गौतम आपातकाल सेवा में तैनात होंगे। सिविल अस्पताल हरोली में डाॅ. सागर सुबह और रात्रि को डाॅ. मनवीर सिंह, भदसाली में डाॅ. परिनीति शर्मा, बंगाणा में डाॅ. नीरज, चिंतपूर्णी में डाॅ. शुभम शर्मा, गगरेट में डाॅ. साहिल कौंडल आपातकाल सेवा में तैनात होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Today's program



Una News: आज के कार्यक्रम #Today'sProgram #SubahSamachar