Una News: आज के कार्यक्रम

निरीक्षणविद्युत उपमंडल बंगाणा के तहत पूर्वाह्न 10:00 बजे बोर्ड की राज्य स्तरीय टीम सब स्टेशन का निरीक्षण करेगी। गणेश उत्सवटाहलीवाल में रिद्धि सिद्धि सोसायटी सिंगा की ओर से प्राचीन शिव मंदिर में 11:00 बजे श्री गणेश उत्सव मनाया जाएगा।स्वास्थ्य शिविरसांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम की ओर से गांव भंडियारां में पूर्वाह्न 10:00 बजे से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।दौरागगरेट भाजपा मंडल के पदाधिकारी सुबह 11:00 बजे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। गगरेट भाजपा मंडल के महामंत्री अतुल शर्मा ने यह जानकारी दी है। प्रशिक्षणपीएनबी आरसेटी पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना के कार्यालय में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।काम की बातक्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में सुबह डाॅ. सुरभि शर्मा, दोपहर में डाॅ. आंचल शर्मा और रात में डाॅ. प्रियंका शर्मा सेवाएं देंगे।नागरिक अस्पताल अंब की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. रूपेंद्र शर्मा, सीएचसी दुलैहड़ में सुबह डाॅ. जतिन और रात में डाॅ. अक्षिता, नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी में डॉ. गुलशेर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।सीएचसी भदसाली की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. परीनीति शर्मा, बंगाणा अस्पताल में डॉ. वीना, सीएचसी थानाकलां में डाॅ. निवेदिता सुमन स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।नागरिक अस्पताल हरोली की आपातकाल ओपीडी में सुबह डॉ. सागर और रात में डॉ. मोनिका चंदेल स्वास्थ्य सेवाएं देंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Today's program



Una News: आज के कार्यक्रम #Today'sProgram #SubahSamachar