Mandi News: सिटी में आज के कार्यक्रम
धार्मिकअंतिम जाग-माता काली चामुंडा मंदिर मंडी, माता बगलामुखी मंदिर सेहली और सत बाला कामेश्वर देवधार सहित अन्य मंदिरों में रात 12:00 बजे भादो माह की अंतिम जाग होम होगी।गणपति महोत्सव-गणेश चतुर्थी पर सुबह 11:00 बजे से जिलेभर में गणपति महोत्सव होंगे। इसमें गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।शुभारंभहिमाचल दर्शन एप-नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट सुबह 11:00 बजे निगम कार्यालय में हिमाचल दर्शन एप का शुभारंभ करेंगे। साक्षात्कार-सुंदरनगर आईटीआई में सुबह 10ः00 बजे से निजी कंपनियां इलेक्ट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टयूनर, बेल्डर, डीजल मेकेनिक ट्रेड के प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार लेंगी।काम की बातबिजली बंद-विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के तहत लाइनों की आवश्यक मरम्म्त कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक कनैड, तरोट, भौर, डुगराई, डिनक और डडौर सहित आसपास बिजली बाधित रहेगी।फ्लशिंग कार्य-मौसम साफ और ब्यास का जलस्तर कम होने पर सुबह 10ः00 बजे से पंडोह डैम की सिल्ट फ्लशिंग कार्य किया जाएगा। इससे डैम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जाएगा।आवेदन-जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए शाम 5ः00 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।ओपीडी सेवाएं- क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में सुबह ऑर्थों ओपीडी में डॉ विशाल और डॉ. वीरेंद्र नेगी सेवाएं देंगे। सरकाघाट-स्थानीय नागरिक अस्पताल में डाॅ. संजीव कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डाॅ. अंजना, डॉ. प्रिया ठाकुर, डाॅ. श्वेता ओपीडी में तैनात रहेंगी।सुंदरनगर-नागरिक अस्पताल में डॉ. चमन, डॉ. अक्षित, डॉ. अभिलक्ष, डॉ, आलोक शर्मा ओपीडी में सेवाएं देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:25 IST
Mandi News: सिटी में आज के कार्यक्रम #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar