Kangra News: सिटी में आज खास

शीत सत्रधर्मशाला में सरकार-तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही दोपहर 2ः00 बजे से शुरू होगी। रोजगारसाक्षात्कार- ब्लू स्टार इंडिया की ओर से पुरुष और महिला वर्ग में 80 पदों को भरने के लिए सुबह 10ः00 बजे उप रोजगार कार्यालय नूरपुर साक्षात्कार लिए जाएंगे।समारोहपुरस्कार वितरण-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद में सुबह 10 बजे से वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यातिथि मेधावियों को सम्मानित करेंगे।धार्मिककथा : जसवां परागपुर के जौड़बड़ में दोपहर 1ः00 बजे से शिव महापुराण की कथा में पंडित सुमित शास्त्री कथा का वर्णन करेंगे।द मिलेंगे।काम की बात.सड़क बंद-उपमंडल परागपुर के अंतर्गत बणी-गरली सड़क पर मरम्मत कार्य के चलते 15 दिसंबर तक हर प्रकार के यातायात के लिए यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वाहन चालक वाया नक्की खड्ड-गरली और सदवां-चंबा मार्गों से आवाजाही कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 22:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिटी में आज खास #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar