Noida News: आज जिले में परखी जाएंगी भूकंप में राहत-बचाव की तैयारियां

तैयारियां पूरी, पांच जगहों पर होगी राष्ट्रीय स्तर की मॉक ड्रिल, सभी विभाग लेंगे हिस्साफोटो:माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जिले में शुक्रवार को भूकंप के दौरान राहत बचाव कार्यों की तैयारियों को परखा जाएगा। कुल 5 जगह पर राष्ट्रीय स्तर मॉक ड्रिल होगी। इसमें सभी विभाग शामिल होंगे। साथ ही स्कूल के बच्चों को भी इससे जोड़ा जाएगा। मॉक ड्रिल को लेकर सुरक्षित व अन्य स्थानों का भी चयन कर लिया गया था। प्रदेश में जिले के अलावा गाजियाबाद में भी मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि एक अगस्त को 5 स्थानों पर राष्ट्रीय स्तरीय मॉक ड्रिल एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र का आयोजन होगा।सुबह 9 बजे से मॉकड्रिल शुरू होगी। आपातकाल में क्षमता को परखा जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग, नगर पालिका, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा, सूचना विभाग, यातायात विभाग, एनसीसी, विद्युत विभाग, जल निगम, अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग तथा होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को मॉक ड्रिल के स्थान पर समय से पहुंचने का आदेश दिया है। कहा है कि सभी विभागों से संसाधनों की उपलब्धता, रूट मैप, एंबुलेंस की व्यवस्था, संचार प्रणाली और बचाव उपकरणों की तैनाती समय से ही होनी चाहिए।मॉक ड्रिल को लेकर पांच इंसीडेंट कमांडर की तैनाती की गई है। डीएम ने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन ने भूकंप को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि भूकंप के मामले में प्रदेश जोन-4, 3 और 2 में आता है जबकि जिला जोन-4 में आता है। इस संबंध में समय समय पर एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को नुकसान पहुंचा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आज जिले में परखी जाएंगी भूकंप में राहत-बचाव की तैयारियां #TodayPreparationsForReliefAndRescueInEarthquakeWillBeTestedInTheDistrict #SubahSamachar