Dehradun News: आज अदालत ही नहीं, सड़क भी रखेंगे बंद
- सुबह व्यस्त समय में निकालेंगे बड़ा मार्च, घंटाघर पर करेंगे प्रदर्शन, ट्रैफिक रहेगा जाममाई सिटी रिपोर्टरदेहरादून। जिले के वकील शनिवार को अदालत ही नहीं, सड़क भी बंद रखेंगे। अपनी मांगों के लिए सैकड़ों वकील सुबह प्रिंस चौक से दो कतारों में गांधी रोड, तहसील और दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर पहुंचेंगे। वहां कुछ देर प्रदर्शन करके वापस हरिद्वार रोड पर अदालत के सामने धरनास्थल पर जमा होंगे। यह मार्च दोपहर 12 बजे तक पूरा होगा। इस दौरान आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है। बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर बिष्ट ने बताया कि संघर्ष समिति ने सरकार के समक्ष वकीलों की मांगों का प्रस्ताव रखा हुआ है लेकिन उस पर ठोस आश्वासन मिलने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि संघर्ष समिति अपने स्तर पर प्रशासन से वार्ता और पत्राचार कर रही है। इस बीच सर्वसम्मति से तय हुआ है कि वकील अपने विरोध-प्रदर्शन की समय-सीमा बढ़ाएंगे, जिसके तहत 10 बजे से विधि भवन पर जमा होने के बाद धरनास्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद दो कतारों में प्रिंस चौक होते हुए घंटाघर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। फिर धरनास्थल पर वापस आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अभी भी सांकेतिक रूप से रोष जाहिर कर रहे हैं लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी जिस तरह से असमंजस की स्थिति बनी है, उसकी वजह से प्रदर्शन की समय सीमा बढ़ाना समय की जरूरत बन चुका है। इस दौरान अदालत और रजिस्ट्रार कार्यालय में सभी काम बंद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:42 IST
Dehradun News: आज अदालत ही नहीं, सड़क भी रखेंगे बंद #TodayNotOnlyTheCourtButTheRoadWillAlsoBeClosed. #SubahSamachar
