Bulandshahar News: बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन

बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दिसंबर-2025 विषम सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा को छोड़कर) अन्य परीक्षाओं के फार्म आठ नवंबर शनिवार तक भरे जाएंगे। छात्र इस अवधि के बाद 12 नवंबर तक यदि फॉर्म भरेंगे तो उन्हें साथ में विलंब शुल्क देना होगा। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि सीसीएसयू की ओर से आठ नवंबर तक विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी की है। शनिवार को यह अवधि पूरी हो जाएगी। इसके बाद 12 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने पर छात्र-छात्राओं को 250 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बिना विलंब शुल्क के शनिवार तक अपना परीक्षा फार्म भरने का आह्वान किया है। बताया कि स्नातक एनईपी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से छह जनवरी 2026 तक होंगी। परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दो पालियों में होंगी। यूजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर में केवल एक्स व बैक पेपर के छात्र शामिल होंगे। जबकि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में मुख्य, एक्स-बैक के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahr news



Bulandshahar News: बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन #BulandshahrNews #SubahSamachar