Tamil Nadu: भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा- अफवाहें फैलाकर साजिश कर रही द्रमुक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज किया। पार्टी ने कहा कि ये अटकलें एक सियासी साजिश का हिस्सा हैं। भाजपा प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने कहा, नैनार नागेंद्रन हमारे राज्य अध्यक्ष हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह राज्यभर में घूमकर पार्टी और एआईएडीएमके के साथ एनडीए को मजबूत कर रहे हैं। पार्टी की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी कहा कि वह नागेंद्रन के नेतृत्व में काम करके बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, वह शानदार काम कर रहे हैं और उनकी यात्रा बहुत सफल रही है। सुंदरराज चेन्नई में तमिलनाडु भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि डीएमके और उसके सहयोगी अफवाहें फैला रहे हैं और साजिश कर रहे हैं ताकि खराब माहौल बनाया जा सके। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नागेंद्रन को नई दिल्ली बुलाए जाने के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें शुरू हो गई थीं। नारायणन ने कहा, यह एक साजिश है और ऐसी अफवाहें राजनीतिक तौर पर अच्छी नहीं हैं। डीएमके और उसके सहयोगियों को इस तरह के खराब माहौल और गंदी राजनीति के लिए कड़ी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि नागेंद्रन 2026 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत दिलाएंगे। तिरुपति ने कहा, पूरा संगठन और कार्यकर्ता इस समय नागेंद्रन के साथ खड़े हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Tamil Nadu: भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा- अफवाहें फैलाकर साजिश कर रही द्रमुक #IndiaNews #National #SubahSamachar