UP: मैं रोज की बेइज्जती से परेशान हूं...एसबीआई क्लर्क ने लिखा रुला देने वाला पत्र, फिर नहीं लौटे घर
यह पत्र मैं काफी भारी मन से और पूरी तरह से सोच समझकर लिख रहा हूं। अब मैं और अपशब्द, गाली-गलाैज नहीं सुन सकता। रोज की बेइज्जती से बहुत परेशान आ चुका हूं। पत्र में यह लिखकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की छीपीटोला स्थित हाउसिंग लोन शाखा के वरिष्ठ क्लर्क सुरेंद्र पाल सिंह (40) लापता हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:44 IST
UP: मैं रोज की बेइज्जती से परेशान हूं...एसबीआई क्लर्क ने लिखा रुला देने वाला पत्र, फिर नहीं लौटे घर #CityStates #Agra #UttarPradesh #SbiClerk #SbiClerkMissing #StateBankOfIndia #StateBankOfIndiaChhipitola #SbiHousingLoanBranch #Racpc #SurendraPalSingh #UpNews #AgraNews #एसबीआईक्लर्क #SubahSamachar