Chandigarh News: बीच सड़क पर पंक्चर लगा रहा था टिप्पर चालक, ट्राले की टक्कर में दो की माैत
खन्ना। खन्ना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हाईवे पर खड़े एक टिप्पर के पीछे धान से भरा ट्राला टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्राले का ड्राइवर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला तनवीर स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। दूसरी ओर टिपर चालक विपन कुमार निवासी (मुजफ्फरनगर, यूपी) भी टायर के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तनवीर ने अस्पताल में दम तोड़ा। उसका साथी क्लीनर रवीश बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि ट्राला चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच बहुत बुरी तरह पिचक चुका था। सतपाल नामक व्यक्ति ने कटर की मदद से सीट व स्टीयरिंग को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है। वह टक्कर के दौरान शीशा तोड़कर बाहर जा गिरा। उसे दोराहा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी सुखदेव सिंह का कहना है कि ने हादसे की वजह टिप्पर चालक की लापरवाही रही। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक को वाहन का एक टायर पंक्चर हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:22 IST
Chandigarh News: बीच सड़क पर पंक्चर लगा रहा था टिप्पर चालक, ट्राले की टक्कर में दो की माैत #TipperDriverWasRepairingAPunctureInTheMiddleOfTheRoad #TwoDiedInACollisionWithATrailer. #SubahSamachar
