Tiger Shroff: बच्चों की मांग पर फिर से 'फ्लाइंग जट्ट' बने टाइगर, वीडियो साझा कर जताई खुशी

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ बीते दिन नौ साल बाद अपनी सुपरहीरो फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' के फेमस नीला-पीला कॉस्ट्यूम में नजर आए। अपनी इस कॉस्ट्यूम को पहनतक उन्होंने बच्चों के बीच समय बिताया। यह पल इतना खास था कि वहां मौजूद हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने गए टाइगर दरअसल 2016 में आई रेमो डिसूजा की फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। उस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब इतने लंबे समय बाद जब टाइगर उसी रूप में बच्चों के सामने आए, तो मानो उन्हें अपना असली हीरो मिल गया हो। View this post on Instagram A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि वह यह कॉस्ट्यूम लंबे समय बाद पहन रहे हैं और कुछ सच्चे हीरो से मिलने जा रहे हैं। उनका इशारा उन बच्चों की ओर था जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी हिम्मत और मुस्कान से जीवन जी रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बच्चों संग फोटो खिंचवाई, सेल्फी ली और उनके साथ मस्ती भी की। तस्वीरों में बच्चों की खुशी साफ झलक रही थी। ये खबर भी पढ़ें:Salman Khan:'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग के बीच सलमान ने की लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात, मिला उपहार रेमो डिसूजा ने दी प्रतिक्रिया इस पल को देखकर फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा भी भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यही वह वजह है जिसके लिए फिल्म बनाई गई थी, ताकि बच्चों को उम्मीद और प्रेरणा मिल सके। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इस मौके को दिल छू लेने वाला बताया। वहीं, टाइगर की मां ने बेटे पर गर्व जताते हुए हार्ट इमोजी से अपनी खुशी ज़ाहिर की। नेशनल कैंसर रोज डे किया सेलिब्रेट गौरतलब है कि हर साल 12 सितंबर को नेशनल कैंसर रोज डे यानी वर्ल्ड रोज डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य कैंसर से जूझ रहे लोगों और उनके परिवारों को हौसला देना और समाज में जागरूकता फैलाना है। टाइगर ने इसी मौके से पहले बच्चों के साथ यह खास दिन बिताकर एक सच्चे रोल मॉडल की छवि पेश की। टाइगर का वर्कफ्रंट फिल्मी करियर की बात करें तो टाइगर श्रॉफ हाल ही में 'बागी 4' में नजर आए थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टाइगर के इस किरदार को काफी पसंद किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tiger Shroff: बच्चों की मांग पर फिर से 'फ्लाइंग जट्ट' बने टाइगर, वीडियो साझा कर जताई खुशी #Bollywood #Entertainment #National #TigerShroff #FlyingJatt #TigerShroffFlyingJattAvatar #TigerShroffSuperhero #TigerShroffSpecialKids #TigerShroffInstagramPost #NationalCancerRoseDay #SubahSamachar