UP: राजधानी एक्सप्रेस में टीटी को हार्ट अटैक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के मुंबई राजधानी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में एक टिकट परीक्षक (टीटी) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद ट्रेन को तत्काल स्टेशन पर रोका गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक टीटी की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है, जो मुंबई के रहने वाले थे। वे ट्रेन में यात्रियों के टिकट जांच रहे थे। मथुरा - कोसी के मध्य अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन को तुरंत कोसीकलां स्टेशन पर रोका गया। धीरज कुमार को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धीरज कुमार लंबे समय से रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:20 IST
UP: राजधानी एक्सप्रेस में टीटी को हार्ट अटैक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित #CityStates #Mathura #Agra #RajdhaniExpressHeartAttack #TtDiesOnDuty #DheerajKumarTicketExaminer #KosikalanStationIncident #TrainMedicalEmergency #AugustKrantiExpressNews #राजधानीएक्सप्रेसहार्टअटैक #टीटीकीमौत #कोसीकलांरेलवेस्टेशन #धीरजकुमारटीटी #SubahSamachar
