Lucknow News: 5943 बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 5.02 करोड़

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की व्यावसायिक टीम ने औचक चेकिंग अभियान चलाकर पिछले महीने 5943 बेटिकट यात्रियों को दबोचा। यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 5.02 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता की टीम ने यह अभियान चलाया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बेटिकट पुलिसकर्मी भी धरे गए। साथ ही दैनिक यात्री स्लीपर व एसी कोच में यात्रा करते भी पाए गए। बिना टिकट यात्रा नहीं करने की अपील करते हुए जागरूक भी किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Drive rail



Lucknow News: 5943 बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 5.02 करोड़ #Drive #Rail #SubahSamachar