Yamunanagar: चोरी के आरोप में तीन युवकों को अर्धनग्न कर गलियों में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

हरियाणा के यमुनानगर के गांव खारवन में चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को अर्धनग्न कर गलियों में घुमाने का मामला सामने आया है। युवकों को चोरी करने के आरोप में गांव की गलियों में घुमाया जा रहा था और ग्रामीण युवकों के पीछे चल रहे थे। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, लेकिन शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार गांव खारवन में हर्ष रोलिंग के नाम से शटर लगाने की दुकान है। गुरुवार शाम संचालक श्याम लाल दुकान बंद कर किसी काम से थोड़ी देर के लिए कहीं चला गया। आरोप है कि इस दौरान तीन युवकों ने दुकान पर रखा लोहे के एंगल सीधा करने का बट चोरी कर लिया। तीनों ने बट गांव में ही कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया। जब संचालक दुकान पर पहुंचा तो वहां बट नहीं था। बट के बारे पूछते हुए वह कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा तो कबाड़ी की दुकान संचालक ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोहल्ले के ही तीन युवकों ने बट उसे पास बेचा है। जिस पर पीड़ित संचालक ने युवकों के परिजनों से बात की। जहां पता चला कि तीनों स्मैक के नशे के आदी हैं और गांव में पहले भी ऐसी चोरी कर चुके हैं। जिस पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सभी ग्रामीणों ने मिलकर तीनों को चोरी के आरोप में पकड़ा और अर्धनग्न करके गांव में घुमाने का फैसला लिया। जिसके बाद तीनों को अर्धनग्न कर गांव की गलियों में घुमाया और ग्रामीण युवकों के पीछे चलते रहे। इस घटना की लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में तीनों युवक अर्धनग्न गांव की गलियों में चलते दिख रहे हैं और उनके पीछे ग्रामीण हैं। ग्रामीण आते जाते लोगों को बता रहे हैं कि तीनों चोर हैं और इन्हें यह सजा दी गई है। किसी ने नहीं दी पुलिस को शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं, वहीं लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ग्रामीण स्वयं पुलिस व अदालत की भूमिका निभा रहे हैं। यदि तीनों ने चोरी की है और पहले भी ऐसा कर चुके हैं, तो इसकी शिकायत पुलिस को दी जानी चाहिए थी। चोरी के आरोपी युवकों ने उनके साथ हुई अमानवीय घटना की शिकायत नहीं दी है, वहीं नुकसान उठाने वाले दुकान संचालक ने भी इसकी शिकायत नहीं दी है। एडवोकेट दिनेश सिंह ने कहा कि किसी अपराधी को भी इस तरह सामाजिक सजा नहीं दी जाती है। अभी तो केवल युवकों पर आरोप लगा है। यह सरासर गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए। चोरी करने के आरोप में युवकों को अर्धनग्न करके घुमाया गया है। इस बारे किसी ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। लोगों ने अपने स्तर पर मामला निपटा लिया है। युवकों को डराने के लिए ऐसा किया गया, ताकि वह दोबारा कभी ऐसी हरकत न करें। -गुरजंत सिंह, सरपंच, खारवन। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर पुलिस खारवन गई थी। पुलिस ने इस बारे लोगों से जानकारी ली, लेकिन युवकों व दुकानदार किसी तरफ से इसमें कोई शिकायत नहीं दी गई। इस बारे उनके पास शिकायत नहीं आई है। -कुसुम, प्रभारी, थाना सदर जगाधरी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamunanagar: चोरी के आरोप में तीन युवकों को अर्धनग्न कर गलियों में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल #Crime #YamunaNagar #Haryana #HaryanaNews #YamunanagarNews #ParadedHalfNaked #AccusedOfTheft #VillageKharwan #SubahSamachar