Haridwar News: सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क पर सरेआम हंगामा और हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों बीच सड़क पर शोर-शराबा और उत्पात मचा रहे थे, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि सिडकुल में तीन युवक सड़क पर सरेआम हल्ला कर रहे हैं। राहगीरों के विरोध करने पर और ज्यादा हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद ने तीनों को मौके से हिरासत में ले लिया गया। एसओ ने बताया कि युवकों की पहचान अनमोल निवासी ग्राम छितावर, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर हाल रावली महदूद सिडकुल, संजीव निवासी ग्राम नवादा तुला थाना हल्दौर, जिला बिजनौर हाल सिद्धि विनायक कॉलोनी ब्रह्मपुरी सिडकुल, आकाश कुमार निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना सायोहरा, जिला बिजनौर हाल मुल्की नगर सिडकुल के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 14:31 IST
Haridwar News: सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार #ThreeYouthsWereArrestedForCreatingRuckusOnTheRoad. #SubahSamachar
