Jammu Kashmir: जम्मू में तीन युवक तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बुधवार को जम्मू के नरवाल इलाके में तीन युवकों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रॉकी सिंह, शिवा और साहिल को पकड़ा और उनकी तलाशी के दौरान तलवारें, एक खुकरी और एक टोका बरामद किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वे इन हथियारों को किस उद्देश्य से लेकर चल रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:10 IST
Jammu Kashmir: जम्मू में तीन युवक तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Jammu #JammuArrest #NarwalPoliceOperation #SharpWeaponsRecovered #Swords #Kukri #AndOtherBladedWeaponsSeized #ThreeYouthsArrested #JammuPolice. #SubahSamachar
