UP: गुजरात की युवतियां मथुरा में मिलीं...इसलिए किया 900 किमी का सफर, तीन दोस्तों की कहानी जानकर परिजन भी दंग

साध्वी बनने का सपना लेकर गुजरात से तीन युवतियां करीब 900 किमी का सफर कर मथुरा पहुंच गईं। सूचना पर हरकत में आई जीआरपी ने तीनों को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। युवतियों ने बताया कि वे वृंदावन में साध्वी बनकर तपस्या करना चाहती थीं। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गुजरात से आई तीन युवतियां मथुरा जंक्शन पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही युवतियों की तलाश शुरू कर दी गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जीआरपी की टीम को तीनों युवतियां मिल गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गुजरात की युवतियां मथुरा में मिलीं...इसलिए किया 900 किमी का सफर, तीन दोस्तों की कहानी जानकर परिजन भी दंग #CityStates #Mathura #Vrindavan #GujaratMissingGirls #SubahSamachar