Prayagraj : मऊआइमा में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम की पिकप से कुचलकर मौत, मचा कोहराम

मऊआइमा क्षेत्र के सुल्तानपुर खास गांव स्थित साहू धर्मकांटा के पास रविवार दोपहर पिकअप की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम पीहू पटेल की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार पीहू की पर दादी के अंतिम संस्कार में गांव गया था। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वहीं, मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मऊआइमा थाना पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर खास निवासी अनिल कुमार पुत्र राम चंद्र पटेल खेती किसानी करते हैं। उनके दो बच्चे हैं एक माह बेटा है। जबकि एक तीन साल की बेटी पीहू है। शनिवार को अनिल कुमार की दादी सुम्मारी देवी का किसी कारण वश देहांत हो गया था। रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पूरा परिवार सुबह फाफामऊ घाट पर चला गया। घर में पीहू और उनकी मां थीं। दोपहर करीब एक बजे अपने घर के बाहर पीहू खेल रही थी, तभी सूचना मिली की घर के पास साहू धर्म कांटा पास मुड़ रही पिकअप ने पीहू को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि वह पहिये में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटती चली गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पीहू की मां शीला देवी और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक घटना को अंजाम देकर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं, मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : मऊआइमा में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम की पिकप से कुचलकर मौत, मचा कोहराम #CityStates #Prayagraj #Accident #MauaimaPrayagraj #PrayagrajAccidentNews #SubahSamachar