Hathras: आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर 96 करोड़ से बनेंगे तीन अंडरपास, ऊपर से गुजरेगा हाईवे, नीचे बनेगी सड़क
आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर से इसके तीन प्रमुख और खतरनाक ब्लैक स्पॉट पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इन अंडरपास के निर्माण पर करीब 96 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इसमें इगलास रोड, लहरा रोड और कोटा-कपूरा के कट शामिल हैं। आगरा-अलीगढ़ हाईवे जिले के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन, बसें, कारें और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। यहां मौजूद तीन कटों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इन पर अक्सर छोटे-बड़े वाहन, पैदल यात्रियों और तेज रफ्तार वाहनों के आमने-सामने आने से हादसे हो जाते हैं। खासकर रात के समय और कोहरे के मौसम में इन कटों पर दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि इन तीनों मार्ग पर अंडरपास बनाकर ग्रामीण क्षेत्र से आवागमन करने वालों को राहत प्रदान की जाएगी। एडीएम बसंत अग्रवाल ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। एनएचएआई की ओर से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 10:44 IST
Hathras: आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर 96 करोड़ से बनेंगे तीन अंडरपास, ऊपर से गुजरेगा हाईवे, नीचे बनेगी सड़क #CityStates #Hathras #AgraAligarhBypass #Underpass #HathrasNews #IglasRoadHathras #LahraRoadHathras #KotaKapuraHathras #SubahSamachar
