Shahdol News: बुढार में रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, सोन नदी से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त
रेत के अवैध खनन और परिवहन को लेकर बुढार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर तीन ट्रैक्टरों को लालपुर सोन नदी से जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चल रही रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से अब खनन माफिया में डर समा गया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन पर कार्रवाई की जाए और माफिया को गिरफ्तार किया जाए। जिसको लेकर बुढार पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लालपुर सोन नदी जोड़ान घाट में रात के समय स्थानीय कुछ माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था,तभी पुलिस ने अपने मुखबिर लगा रखे थे, जैसे ही माफिया ट्रैक्टर लेकर नदी खनन करने पहुंचे, तभी पुलिस की टीम पहुंच गई, और घेराबंदी कर तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया है। जिसमें रेत का अवैध परिवहन करने की तैयारी माफिया बना रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरी हुई थी। पुलिस देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक और मालिक मौके से भाग गए।लेकिन पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जप्त किया है, और उसके चालक और मालिको की पहचान पुलिस कर रही है। ये भी पढ़ें-प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आज से, भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे बुढार थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं पर बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने शिकंजा कसा है। इस कारवाही के बाद अब माफियाओं में डर है। और वह अब खनन करने से पहले सोचने को मजबूर हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी बुढार ने कहा कि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जप्त किए गए है। चालक मालिक की पुलिस पहचान कर रही है। अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:24 IST
Shahdol News: बुढार में रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, सोन नदी से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #IllegalSandMining #SonRiver #Lalpur #TractorSeized #MiningMafia #SubahSamachar
