पीलीभीत टाइगर रिजर्व: जंगल सफारी के दौरान एक साथ दिखे तीन बाघ, रोमांचित हुए सैलानी; देखें वीडियो

छुट्टी के दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) सैलानियों से गुलजार रहा। जंगल सफारी का रोमांच चरम पर दिखा, जब सैलानियों को एक साथ तीन बाघों के दीदार हुए। बराही, महोफ और मुस्तफाबाद बुकिंग काउंटरों पर दिनभर रौनक बनी रही, जबकि पर्यटकों ने चूका बीच की प्राकृतिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद लिया। रविवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सुबह से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रकृति और वन्यजीवों का नजारा देखने के लिए दूर-दराज से आए सैलानी सफारी वाहनों में जंगल का रोमांच लेने पहुंचे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, दिनभर में करीब पांच सौ से अधिक सैलानी रिजर्व पहुंचे, जिनमें स्थानीय लोगों के साथ ही बरेली, लखीमपुर, शाहजहांपुर और हल्द्वानी जैसे शहरों से आए सैलानी शामिल थे। एक साथ दिखे तीन बाघ बराही, महोफ और मुस्तफाबाद के तीनों बुकिंग गेटों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। सबसे ज्यादा उत्साह उस समय देखने को मिला, जब जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को एक साथ तीन बाघों के दीदार हुए। इस नजारे को सैलानियों ने कैमरे में कैद किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेंजर सहेंद्र यादव ने बताया कि मौसम सुहावना रहने और छुट्टी का दिन होने के कारण सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम लगाई गई। सफारी के बाद सैलानी चूका बीच पहुंचे, जहां उन्होंने शांत जलधारा और हरियाली से घिरे प्राकृतिक दृश्य का आनंद लिया। अफसरों का कहना है कि पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही सैलानियों की आमद लगातार बढ़ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीलीभीत टाइगर रिजर्व: जंगल सफारी के दौरान एक साथ दिखे तीन बाघ, रोमांचित हुए सैलानी; देखें वीडियो #CityStates #Pilibhit #Tigers #PilibhitTigerReserve #JungleSafari #ChukaBeach #SubahSamachar