Kotdwar News: तीन हजार पर्यटक पहुंचे लैंसडौन, बाजार हुआ गुलजार

लैंसडौन व इसके आसपास के क्षेत्र के होटल, होमस्टे व रिजॉर्ट पर्यटकों से फुल हो चुके हैं। इस साल की विदाई व नए साल के स्वागत के लिए अब तक यहां करीब तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंच गए हैं। बाहर से आए पर्यटक बर्फबारी की आस लगाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि नया साल बर्फबारी की सौगात लेकर आएगा और उन्हें बर्फ देखने का मौका मिल पाएगा। राजस्थान के कोटा, जयपुर, अलवर, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, मेरठ, नोएडा आदि स्थानों से पर्यटक लैंसडौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं। होटल कारोबार से जुड़े मुकेश मिश्रा व जितेंद्र कुमार ने बताया कि फतेहपुर, बिलांसू, पालकोट, गोयूं, डेरियाखाल, लैंसडौन, जयहरीखाल, गुमखाल, हटनिया, देवीखेत, सिसल्डी, चुडंई, घांघलीखाल में सभी होटल व रिजॉर्ट बुक हो चुके हैं। अब तक 3000 से अधिक पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं। जिन पर्यटकों ने होटलों में कमरे बुक नहीं कराए हैं वे कमरों के लिए भटक रहे हैं। कोटा से आए हेमंत खंडेलवाल व शशि कुमार ने बताया कि लैंसडौन से हिमचोटियों का नजारा खूब लुभाता है। वे बच्चों को प्राकृतिक छठा का दीदार कराना चाहते हैं। सेना के म्यूजियम से सैन्य पृष्ठभूमि की जानकारियां, टिप इन टॉप से हिमालय चोटियों का दृश्य, भुल्लाताल झील में नौका विहार करना भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: तीन हजार पर्यटक पहुंचे लैंसडौन, बाजार हुआ गुलजार # #ThreeThousandTourists #SubahSamachar