UP: घर में बना लिया गोदाम...एफएसडीए ने मारा छापा, तीन क्विंटल मिलावटी घी पकड़ा; लगा दी सील
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शुक्रवार को एत्मादपुर के इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के नगला ज्ञान सिंह स्थित घर में बने गोदाम से तीन क्विंटल मिलावटी घी पकड़ा है। ये हरियाणा के नुहू से आया था। घी जब्त कर गोदाम सील कर दिया है। कारोबार पर रोक लगा दी है। जांच के लिए 5 नमूने लिए हैं। पूर्व में भी एत्मादपुर समेत जिले में नकली और मिलावटी घी के मामले पकड़े जा चुके हैं। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गोदाम पर छापा मारा। ये गोदाम फिरोजाबाद मक्खनपुर के गांव बलाई निवासी किशोर शर्मा ने गांव रनपई के रामनरेश यादव से किराए पर लिया है। इनके पास न्यू कृष्णा एंटरप्राइजेज के नाम से देशी घी बनाने का लाइसेंस है। टीम की पूछताछ में संचालक किशोर शर्मा ने बताया कि यह घी हरियाणा नुहू निवासी दीपक खां से 15 दिन पहले 270 रुपये किलो के हिसाब से 3.17 क्विंटल खरीदा था। ये खराब होने पर उससे वापस ले जाने के लिए कई बार बोला लेकिन वह लेने नहीं आया। जब्त की कीमत 1.26 लाख रुपये है। जांच के लिए 5 नमूने लेकर लैब भेजे हैं। रिपोर्ट आने तक कारोबार पर रोक लगा दी है। जांच में नमूने फेल मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संवाद क्रीम न मिलने पर हरियाणा से मंगवाया था पैकेट बंद घी सहायक आयुक्त ने बताया कि संचालक जलेसर और शिकोहाबाद से क्रीम मंगवाकर यहां घी बनाता था। इसे हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज समेत आसपास के जिलों में बिक्री करता था। क्रीम की आवक नहीं होने पर इसने हरियाणा के नुहू से 270 रुपये किलो के हिसाब से पैकेट बंद घी खरीदा। हरियाणा के एफएसडीए विभाग को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:15 IST
UP: घर में बना लिया गोदाम...एफएसडीए ने मारा छापा, तीन क्विंटल मिलावटी घी पकड़ा; लगा दी सील #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar