Mirzapur Accident: शादी से लौट रहे युवक और महिला समेत तीन लोगों की मौत, अलग- अलग हादसों में तीन घायल

यातायात माह में भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। कटरा, अहरौरा और अदलहाट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं, हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। कटरा के मुकेरी बाजार में बुधवार की देर रात एक बाइक खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में बाइक सवार मामा सत्य प्रकाश की मौत हो गई। भांजा मंजीत कुमार घायल हो गया। अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह कुदारन के पास दो बाइक की टक्कर में सिद्धांत गौतम की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार भाग गया। अदलहाट थाना क्षेत्र के बाराडीह मजार के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार रेनू गुप्ता की मौत हो गई। उसके दो भाई घायल हो गए। इसे भी पढ़ें;मानवता की मिसाल: बस में यात्री को सीने में हुआ दर्द, मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक; नहीं बची जान महुवरिया मोहल्ला निवासी सत्य प्रकाश (23) भांजे मंजीत कुमार (22) के साथ बाइक से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी गया था। बुधवार की देर रात वाराणसी से लौटते समय कटरा के मुकेरी बाजार के पास बाइक सवार खड़े ट्रक में जा टकरा गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को मंडलीय अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में छोटा था। बड़े भाई प्रभाकर इस समय लखनऊ में डॉक्टर है। कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ट्रक में टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mirzapur Accident: शादी से लौट रहे युवक और महिला समेत तीन लोगों की मौत, अलग- अलग हादसों में तीन घायल #CityStates #Mirzapur #Varanasi #MirzapurNews #RoadAccidentInMirzapur #UpNews #SubahSamachar