ठंड का कहर: कानपुर में हार्ट अटैक से तीन और ब्रेन अटैक से दो रोगियों की मौत, इन बातों का रखें ध्यान

कानपुर में जाड़ा बढ़ने के साथ हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या में इजाफा हो गया है। मंगलवार को हार्ट अटैक से तीन रोगियों की मौत हुई जबकि ब्रेन अटैक से दो रोगियों ने दम तोड़ दिया। 24 घंटे के अंदर ब्रेन अटैक के 15 रोगी हैलट में भर्ती हुए हैं। यहां कुल 25 रोगी ब्रेन अैटक के हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 80 फीसदी रोगी ऐसे हैं जिन्होंने ब्लड प्रेशर की दवा समय से नहीं खाई या फिर बीच में छोड़ दी। गलन बढ़ते ही इन रोगियों का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया और ब्रेन अटैक पड़ गया। नवाबगंज के रहने वाले आशुतोष कुमार (46) की ब्रेन अटैक से मौत हो गई। उन्हें हैलट लाया गया लेकिन जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह बर्रा के निरंजन (67) को ब्रेन अटैक पड़ गया। क्षेत्रीय डॉक्टर को दिखाने के बाद परिजन उन्हें हैलट ले आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ठंड का कहर: कानपुर में हार्ट अटैक से तीन और ब्रेन अटैक से दो रोगियों की मौत, इन बातों का रखें ध्यान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #UpNews #BrainAttack #HeartAttack #PatientsDied #SubahSamachar