Dausa: ऊकाली घाटी में पैंथरों की दस्तक, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली; लोगों में डर का माहौल

जिले के दौसा–लालासर सड़क मार्ग स्थित लांका गांव की ऊकाली घाटी में एक साथ तीन पैंथर सड़क पर घूमते नजर आए। तीनों पैंथर करीब एक घंटे तक सड़क पर विचरण करते रहे। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। कार चालकों ने तुरंत इसकी सूचना वनपाल नाका पर तैनात वनकर्मियों को दी। साथ ही, कई वाहन चालकों ने पैंथरों के वीडियो भी बनाए। बताया जा रहा है कि ऊकाली घाटी में रात के समय तीन जंगली पैंथरों ने सड़क पर गौवंश का शिकार किया। शिकार के बाद पैंथर सड़क पर ही काफी देर तक घूमते रहे, जिससे वाहन चालक आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना मिलने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर-शराबा किया, तो पैंथर पहाड़ी के जंगलों की ओर चले गए। पढ़ें;अध्यापक सीधी भर्ती का दूसरा दिन: 12 केंद्रों पर पहली पारी की परीक्षा हुई शुरू, जांच पड़ताल के बाद मिला प्रवेश पैंथरों की लगातार आवाजाही से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे रातभर पहरा देकर अपने मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने पहाड़ी जंगलों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन पैंथर नजर नहीं आए। ग्रामीणों और वाहन चालकों द्वारा बनाए गए वीडियो वनकर्मियों को सौंपे गए हैं। फॉरेस्टर दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि वीडियो उच्च अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। वहीं, रेंजर राकेश कुमार मीणा ने कहा कि वीडियो देखने पर जानवर लैपर्ड प्रतीत हो रहे हैं। पगमार्क मिलने की स्थिति में पिंजरा लगाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dausa: ऊकाली घाटी में पैंथरों की दस्तक, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली; लोगों में डर का माहौल #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #DausaHindiNews #DausaViralNews #DausaLatestNews #RajasthanNews #SubahSamachar