Pratapgarh : सीएम की सख्ती पर तीन पंचायत सचिव निलंबित, लापरवाही पर प्रभावित हुई रैकिंग
मुख्यमंत्री की सख्ती पर पंचायती राज विभाग ने तीन पंचायत सचिव को निलंबित किया है। केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि खर्च न करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। पंचायत सचिव और वीडीओ की लापरवाही से जिले की रैकिंग प्रभावित होने पर कार्रवाई की गई। वीडियो क्रांफ्रेंस के माध्यम से रविवार को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय और राज्य वित्त की धनराशि खर्च किए जाने की समीक्षा की। धनराशि का व्यय प्रतिशत न्यून रहने पर जनपद की रैकिंग सूबे में सबसे निचले पायदान पर आ गई। मुख्यमंत्री की नाराजगी पर डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने विकासखंड लालगंज के ग्राम पंचायत हुलासगढ़ और लालूपुर में तैनात रहे पंचायत सचिव श्रेयष्कर पांडेय को निलंबित किया है। पंचायत सचिव ने केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की 16.18 लाख रुपये धनराशि व्यय नहीं की थी। पहाड़पुर के पंचायत सचिव उपेंद्र कुमार को भी करीब चार लाख रुपये की धनराशि व्यय न करने पर निलंबित किया गया है। वहीं, केंद्रीय वित्त की 4.47 लाख रुपये धनराशि खर्च न करने पर विकासखंड लक्ष्मणपुर के ग्राम पंचायत डोमीपुर के पंचायत सचिव धर्मेंद्र पटेल को भी निलंबित किया गया है। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा के अनुमोदन पर पंचायती राज विभाग ने कार्रवाई की है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि तीनों पंचायत सचिवों (ग्राम पंचायत अधिकारी) को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब भी कर्मचारियों ने नहीं दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:23 IST
Pratapgarh : सीएम की सख्ती पर तीन पंचायत सचिव निलंबित, लापरवाही पर प्रभावित हुई रैकिंग #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhNews #GramPanchayatAdhikari #SecretaryGramPanchayat #SubahSamachar