मणिकर्णिका घाट पर महासंग्राम: एमएलसी को टांगा...कार्यकर्ताओं को घसीटा, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे सपा सांसद
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के विकास और मंदिर के साथ मूर्ति तोड़े जाने के आरोपों के बीच सपा ने रविवार को प्रदर्शन किया। घाट जाने पर अड़े चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और बलिया के सांसद सनातन पांडेय को रोक दिया गया। नाराज सनातन पांडेय ने गाजीपुर में चार घंटे तक धरना दिया। इसी तरह जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज को हाउस अरेस्ट किया गया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा को टांगकर जबरन पुलिस वैन में बैठाया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया और देर रात जमानत दे दी गई। सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को मणिकर्णिका घाट जाने के लिए निकला लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 08:37 IST
मणिकर्णिका घाट पर महासंग्राम: एमएलसी को टांगा...कार्यकर्ताओं को घसीटा, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे सपा सांसद #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #ManikarnikaGhat #SubahSamachar
