Una News: ऊना अस्पताल में एक रात के भीतर तीन मोबाइल फोन चोरी

दो मोबाइल दंपती और तीसरा फोन एक युवती का हुआ गायबपीड़ितों ने अस्पताल के सुरक्षा प्रबंधों पर उठाए सवाल संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के तीन मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। दो फोन एक दंपती के और एक फोन एक युवती का था। पीड़ितों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया और सुरक्षा कर्मियों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए।युवती अंजलि ने बताया कि वह अपने मरीज के साथ अस्पताल में थी। सोमवार रात मोबाइल बेड के पास रखकर सोई थी, लेकिन सुबह उठने पर मोबाइल गायब था। उन्होंने कहा कि बैग, कपड़े और पास सो रही बहन से भी फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया तो उनका कहना था कि मोबाइल संभालना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी।इसी तरह दंपती में महिला रीता देवी ने बताया कि उनके पति अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सुबह करीब पांच बजे जब पति को शौच और ब्रश करवाने गईं तो लगभग 10 मिनट के भीतर उनके दो मोबाइल चोरी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में सुरक्षा कर्मी सहयोग नहीं करते और वार्डों के दरवाजे खुले रहते हैं।क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक संजय मनकोटिया ने पुष्टि की कि तीन मोबाइल चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को सूचना दी जा चुकी है और सुरक्षा कर्मियों से मामले की पड़ताल करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ऊना अस्पताल में एक रात के भीतर तीन मोबाइल फोन चोरी #ThreeMobilePhonesStolenFromUnaHospitalInOneNight #SubahSamachar