Suicide: केरल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने मौत को लगाया गले; एसिड पीकर तीन ने दी जान; एक को ऐसे बचाया

केरल के कासरगोड में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से जूझ रहेएक परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां ओंडामपुली, परक्कलाई के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों नेबेलूर मेंरबर प्रसंस्करण में इस्तेमाल होने वाले एसिड कासेवन कर जान देने की कोशिश की। हालांकिइनमें से एक सदस्य की जान बच गई,उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी। अंबालाथारा पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 3.30 बजे हुई। मृतकों की पहचान गोपी मुलावेनिवेदु (56), उनकी पत्नी के.वी. इंदिरा (54) और उनके बड़े बेटे रंजेश (36) के रूप में हुई है। वहीं, उनके छोटे बेटे का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज, परियारम में चल रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि रागेश की हालत गंभीर बनी हुई है और वह गंभीर रूप से अंदरूनी रूप से जल गया है। उन्होंने बताया कि रबर प्रसंस्करण में इस्तेमाल होने वाले एसिड के सेवन के बाद रागेश ने अपने पड़ोस में रहने वाले संबंधी नारायणन को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वे सभी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर सभी को बाहर निकाला और चारों को लेकर कन्हानगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपी मुलावेनिवेदु की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी इंदिरा और बेटे रंजेश को कन्नूर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, परिवार हाल ही में आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस ने बताया कि मूलवेनिवेदु और उनके बेटे पहले परक्कलयी के चेमेनथोडु में एक किराने की दुकान चलाते थे, लेकिन घाटे के बाद उन्हें उसे बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं रंजेश का विवाह के बाद तलाक भी हो गया था। पुलिस के मुताबिक, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 10:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Suicide: केरल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने मौत को लगाया गले; एसिड पीकर तीन ने दी जान; एक को ऐसे बचाया #IndiaNews #National #SubahSamachar